Vayam Bharat

Jharkhand: गिरिडीह में टोल कर्मियों की रंगदारी, चालान से ज्यादा पैसा की करते हैं वसूली

गिरिडीह: नगर निगम के टोल कर्मियों की दादागिरी से वाहन चालक काफी आतंकित और परेशान हैं. टोल कर्मियों पर लगातार मारपीट और जबरन टोल टैक्स से ज्यादा पैसा लेने का आरोप लगता रहा है. शुक्रवार की रात भी टोल कर्मियों पर एक वाहन चालक से ज्यादा पैसा लेने और उनके साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पंचबा थाना अंतर्गत बुढ़वा तालाब के पास टोल गेट की है. जहां शुक्रवार की रात ट्रक नंबर J H -90- 3886 जमुआ की तरफ से गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश कर रही थी.  इस दौरान टोल कर्मियों ने वाहन को रोका और टैक्स की रसीद काट कर दी जिसका भुगतान करने के लिए वाहन चालक ने 500 रुपए का नोट दिया, लेकिन टोल कर्मियों ने टोल रसीद 180 रुपया के बजाय पूरे 500 रुपए रख लिए, जब ट्रक चालक ने इसका विरोध किया तो टोल कर्मियों ने उनके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

 

पीड़ित ट्रक ड्राइवर व ट्रक के मालिक संजय यादव ने तत्काल इसकी सूचना माले नेता राजेश सिन्हा को दूरभाष पर दी. लगभग 2 बजे रात ट्रक ड्राइवर संजय यादव के सूचना दिए जाने के बाद शास्त्री नगर से राजेश सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे और वहीं से टोल टैक्स संवेदक को भी फोन लगाया, लेकिन देर रात होने के कारण संवेदक ने फोन नहीं उठाया. तब उन्होंने घटना की जानकारी संवेदक को मैसेज पर डाल दी. राजेश सिन्हा ने कहा कि ऐसी घटना लगातार टोल कर्मियों के द्वारा की जा रही है जो काफी शर्मनाक और अपराधिक किस्म का है.

उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पचंबा थाना पुलिस से भी की जाएगी. उन्होंने संवेदक को भी ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग किया साथ ही नगर आयुक्त को भी संवेदक पर निगरानी रखने की बात कही.

गौरतलब है कि एक माह पूर्व पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के पास टोल कर्मियों ने एक ट्रक चालक और पशु व्यापारी के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, जिसको लेकर भी शहर में काफी बवाल खड़ा हुआ था उसके बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार घटित हो रही है.

Advertisements