झारखंड के दुमका में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में स्टेज प्रोग्राम करने वाली युवती (डांसर) के साथ तीन युवकों ने रेप किया और किसी को कुछ बताने की स्थिति में उसे जान से मारने की धमकी दी. मामले में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
पीड़िता ने बताया कि वह देवघर में एक किराए के घर में रहती है. वह स्टेज शो का काम करती है. 28 सितंबर को उसे एक नंबर से फोन आया, जिसमें उसे डांडिया नाइट के प्रोग्राम में स्टेज पर परफॉर्म करने की बात कही गई. इसके बाद तीन युवक सफेद रंग की कार से उसे लेने के लिए आए. इसके बाद वो तीनों उसे कार से हंडी हसडीहा लेकर आए. इस दौरान युवती ने पूछा कि प्रोग्राम कहां है.
युवती के साथ दरिंदगी
इस पर उन लोगों ने बताया कि कुछ और लड़कियां है उन्हें लेकर प्रोग्राम में चलेंगे. इसके बाद वे युवती को एक घर में ले गये, वहां पहुंचने पर युवती ने देखा कि वहां कोई नहीं है. वे लोग उसे धोखे से ले आए है. उसके बाद वह वहां से निकलने लगी तो उन लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने बारी-बारी से युवती के साथ रेप किया और अश्लील वीडियो भी बनाया. आरोपी की पहचान सौरभ कुमार, राजन राज और पारस राज यादव के नाम से हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
उन लोगों ने किसी को कुछ बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के साथ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवती को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को कोर्ट ले जाया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है.