झुंझुनूं: बहन से मिलने जा रहे युवक की बस में हुई मौत, सीट पर मिला बेसुध

झुंझुनूं: जिले में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 32 वर्षीय मुकेश शर्मा पुत्र रामेश्वर, निवासी महरोली (रिंगस) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मुकेश बुधवार को करीब 2 बजे सीकर से पिलानी आने वाली निजी बस में सवार हुआ था और पिलानी के देवरोड़ स्थित अपनी बहन से मिलने जा रहा था. शाम करीब 6 बजे जब बस पिलानी बस स्टैंड पहुंची तो यात्री उतरने लगे, लेकिन मुकेश अपनी सीट पर ही बैठा रहा. कंडक्टर ने पहले उसे सोया हुआ समझा, पर काफी देर तक न उठने पर जगाने की कोशिश की गई. इस दौरान कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस चौकी पिलानी को सूचना दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकेश को एक निजी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, हालांकि मोबाइल फोन मिलने पर पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क किया. तब यह स्पष्ट हुआ कि मुकेश महरोली (रिंगस) का रहने वाला था और अपनी बहन के घर देवरोड़ जा रहा था. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement