झुंझुनूं: जिले के खेतड़ी क्षेत्र की ढाणी बाढ़ान में सोमवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घर से फोन आने पर निकला युवक 300 मीटर दूर खेत में बने कुएं में मृत अवस्था में मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया.परिजनों ने युवक की हत्या कर शव कुएं में डालने का आरोप लगाया है.
मृतक की पहचान ढाणी बाढ़ान वार्ड नंबर 7 निवासी पंकज उर्फ बिल्लू (22) पुत्र राजेंद्र कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों के अनुसार रविवार शाम करीब 7 बजे पंकज को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकला, लेकिन लौटकर नहीं आया. परिजनों ने खेतड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.सोमवार शाम कुएं में शव दिखाई देने पर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
घटनास्थल पर फसल टूटने, पैरों के घसीटने और खून के धब्बे मिले. कुएं के पास मोबाइल का कवर भी बरामद हुआ. शव पर चोटों के निशान पाए जाने से हत्या की आशंका और गहरा गई.
मंगलवार सुबह परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और हत्या का खुलासा किए बिना शव लेने से इनकार कर दिया. तीन घंटे तक चले धरने के बाद प्रशासन के साथ सहमति बनी. ग्रामीणों ने 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता और छोटे भाई को संविदा पर नौकरी देने की मांग की. इसके बाद धरना समाप्त हुआ।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि एफएसएल टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है.डीएसपी करणी सिंह ने कहा कि कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया.