झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी युवक प्रमोद कुमार (35) ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया और कुछ ही देर में बेहोश होकर गिर पड़ा.
पुलिस के अनुसार, युवती खेत में काम कर रहे परिजनों को खाना देकर लौट रही थी. जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंची, आरोपी ने रास्ता रोककर चाकू से गर्दन, हाथ और पेट पर कई वार किए. युवती मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी.
एफएसएल टीम मौके पर, अहम सबूत जब्त
सूचना पर मंड्रेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया. घटनास्थल की गहन जांच के दौरान खून से सना चाकू, युवती के कपड़े और मिट्टी के सैंपल जब्त किए गए. मौके पर खून के निशान भी मिले हैं.
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला
थानाधिकारी सुरेश रोनाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. युवती ने पर्चा बयान में बताया कि आरोपी कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था और उसके प्रेम प्रस्ताव को उसने ठुकरा दिया था.
दोनों का इलाज जारी
घायल युवती का इलाज झुंझुनूं के बीडीके सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी युवक को पहले जयपुर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे झुंझुनूं के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और युवती के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.