Left Banner
Right Banner

झुंझुनूं: देई माई मंदिर में चढ़ावे की लूट का प्रयास, गिनती के दौरान लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने किया हमला…सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया गांव स्थित प्रसिद्ध देई माई मंदिर में को चढ़ावे की राशि गिनते समय बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. दर्जनभर युवक दो बोलेरो गाड़ियों (एक बिना नंबर, एक हरियाणा नंबर) में सवार होकर मंदिर पहुंचे और गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की.

मंदिर में जयपुर से आए देवस्थान विभाग के कर्मचारी रवि गुर्जर और दिलीप तिवारी के नेतृत्व में छह माह के चढ़ावे की गिनती की जा रही थी. इसी दौरान बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर आए बदमाशों ने मंदिर परिसर पर हमला कर दिया. असफल होने पर बदमाशों ने मंदिर परिसर में पत्थर फेंके और गाड़ियों में बैठकर तातीजा की ओर फरार हो गए.

रास्ते में उन्होंने तीन युवकों की बाइक छीनने का भी प्रयास किया. पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देई माई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सिंघाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement