झुंझुनूं: कुत्तों को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी की जमानत पर मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

झुंझुनूं: जिले के कुमावास गांव में 2 अगस्त को आवारा कुत्तों को गोली मारकर हत्या करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना का वीडियो 4 अगस्त को सामने आया था, जिसमें श्योचंद बावरिया हाथ में बंदूक लेकर कभी पैदल और कभी बाइक पर बैठकर कुत्तों का पीछा करता और गोलियां बरसाता नजर आया. वीडियो में जगह-जगह मृत कुत्तों की लाशें भी दिखीं, जिनकी संख्या करीब 25 बताई गई.

पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया. हालांकि, 22 अगस्त को जमानत मिलने के बाद उसका थाने से बाहर आते ही समर्थकों ने माला पहनाकर, डीजे बजाकर और पिकअप में बैठाकर पूरे गांव में घुमाया. बस स्टैंड पर रोडवेज बस रोककर यात्रियों को लड्डू भी बांटे गए.  एक अन्य वायरल रील में वह जमानत मिलने के बाद बाहर आते वक्त सिगरेट पीता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

श्योचंद और ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्ते मवेशियों, बकरियों, बुजुर्गों और बच्चों पर हमला कर रहे थे, जिसके चलते मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा. दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश है. पशु प्रेमियों और आम यूजर्स ने इसे अपराधी को “हीरो” बनाने की मानसिकता बताते हुए निंदनीय करार दिया है.

 

Advertisements
Advertisement