झुंझुनूं: जिले की नवलगढ़ पुलिस ने 10 माह से फरार चल रही एक महिला को गिरफ्तार कर हनीट्रैप मामले का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि महिला ने शादी का झांसा देकर सरकारी शिक्षक को फंसाया और ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए.
पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत व वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह के सुपरविजन में, थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की. पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर आरोपिया पार्वती उर्फ भागोती देवी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ.
शिकायत के अनुसार, महिला ने शादी का झांसा देकर करीब 29 लाख 85 हजार रुपये हड़प लिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके बैंक खाते में जमा 15 लाख फ्रीज करवा दिए. पुलिस टीम ने भागोती देवी उर्फ पार्वती निवासी पलथाना, थाना दादिया, जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.