झुंझुनूं: जिले के बुहाना क्षेत्र में एक पुराने ज़मीन विवाद ने गुरुवार को खूनी रूप ले लिया. हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, उसके बेटे लक्की और अन्य साथियों ने मिलकर वार्ड पंच शार्दुल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. ऊंटगाड़ी से अपने घर लौट रहे शार्दुल सिंह को घात लगाकर रोका गया और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया. हमले में उनके हाथ-पैर तोड़ दिए और फिर हमलावर उन्हें मरा समझकर मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में घायल शार्दुल सिंह को पहले बुहाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर झुंझुनूं और अंततः जयपुर रेफर किया गया. घायल के बेटे ने बताया कि हमलावरों ने पहले भी परिवार को जान से मारने की धमकियां दी थीं. इस संबंध में थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से हमलावरों के हौसले बुलंद होते गए.
इस घटना से ठीक दो दिन पहले, सूरजगढ़ कस्बे में भी इसी तरह की दुस्साहसिक वारदात हुई थी. वहां बदमाशों ने काकोड़ा सरपंच संदीप डैला की गाड़ी पर हमला किया और साथ बैठे कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला के साथ मारपीट की थी. वारदात का वीडियो सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने सूरजगढ़ एसएचओ हेमराज मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
लगातार हो रही इन घटनाओं से सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.