झुंझुनूं: दिनदहाड़े सरपंच की गाड़ी पर हमला करने के मामले में IG ने SHO को किया सस्पेंड, हिस्ट्रीशीटर भी दबोचे गए

झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ कस्बे में मंगलवार शाम बदमाशों ने दिनदहाड़े सरपंच और कॉलेज संचालक की गाड़ी पर हमला कर दिया. बोलेरो और पिकअप में सवार दर्जनों बदमाशों ने सरपंच संदीप डैला की कार को घेरकर टक्कर मारी और फिर गाड़ी में बैठे कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया. इस हमले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे, जिस पर बुधवार को रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने सूरजगढ़ एसएचओ हेमराज मीणा को निलंबित कर दिया.

Advertisement

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह

कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सरपंच संदीप डैला और देवी सिंह ओला सूरजगढ़ लौट रहे थे, तभी बरासिया कॉलेज के पास उनकी कार को बदमाशों ने आगे-पीछे से टक्कर मारी और हमला कर दिया. सरपंच किसी तरह बच निकले, लेकिन ओला को चोटें आई हैं और उनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. पुलिस के अनुसार, हमले की वजह एक पुरानी हवेली को लेकर चल रहा विवाद है, जो कोर्ट में विचाराधीन है.

दो हिस्ट्रीशीटर हिरासत में

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर जले सिंह और सुरेश को हिरासत में लिया है. साथ ही करीब दर्जनभर नामजद और अज्ञात बदमाशों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़ और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements