झुंझुनूं: जिले की पिलानी थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. घटना के बाद से आरोपी करीब दो माह से फरार चल रहा था. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पिता के निधन होने के पश्चात पीड़िता अपने दादा-दादी के पास रहती है. रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी अंकित कुमार वाल्मीकि पुत्र विक्रम सिंह पिछले दो महीने से नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म कर रहा था.
दर्ज रिपोर्ट के 5-6 दिन पहले वह पीड़िता को खाटूश्यामजी स्थित श्याम बाबा मंदिर भी लेकर गया, जहां उसने दो दिन तक पीड़िता को रोककर दुष्कर्म किया. पिलानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. जांच में आरोप सही पाए जाने पर गठित टीम ने संभावित स्थानों पर तलाश की और आरोपी अंकित कुमार को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया. वर्तमान में आरोपी से विस्तृत पूछताछ व आगे की जांच की जा रही है.