झुंझुनूं: लाखों की डकैती करने वाले बदमाशों को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा, पढ़ें पूरी कहानी

झुंझुनूं : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.थाना पिलानी और चिड़ावा क्षेत्र में वर्ष 2019 में पिस्तौल की नोक पर डकैती करने वाले ईनामी अपराधी बच्चु सिंह उर्फ शेरसिंह उर्फ शेरू और अजय उर्फ महुवा को पुलिस ने हरियाणा राज्य के भिवानी से बापर्दा गिरफ्तार किया है.

Advertisement1

 

दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था.पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा के भिवानी से दोनों को दस्तयाब किया.गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने भेष बदलकर संभावित क्षेत्रों में किराए के मकान लेकर, चाय की दुकानों व ठेलों पर बैठकर दिन-रात रेकी की तथा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले.लंबे प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी.

पुलिस के अनुसार 27 नवंबर 2019 को बेरी गांव में बच्चु सिंह गैंग ने एक परिवार पर हमला कर 1.80 लाख रुपये नगद, सोना-चांदी के जेवरात लूट लिए थे.इस दौरान घरवालों पर लोहे की रॉड और गंडासी से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। 30 दिसंबर 2019 को ग्राम सुलताना में पवन सोनी के घर पर डकैती की गई थी, जिसमें 12 लाख रुपये नगद और करीब 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटे गए.

 

गैंग का सरगना बच्चु सिंह है.इसके सदस्य रिश्तेदार हैं और वारदात से पहले आयुर्वेदिक दवा बेचने की दुकान लगाकर क्षेत्र की रेकी करते थे.रात के समय घरों में घुसकर पिस्तौल की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करते और विरोध करने पर गंभीर मारपीट करते थे.पुलिस ने दोनों बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement