झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ में पुलिस ने अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सख्त कदम उठाया. घर में घुसकर हमला करने के आरोपी सचिन कुमार को शनिवार को पुलिस ने थाने से मंडी मोड़ तक सरे बाजार पैदल घुमाया. इस दौरान आरोपी कान पकड़कर और हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगता रहा तथा भविष्य में दोबारा अपराध न करने की कसमें खाता रहा.
यह मामला 29 सितंबर की रात अगवाना कलां गांव का है, जहां अजय कुमार के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दहशत फैला दी थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. इस हमले में शामिल दो अन्य आरोप हिस्ट्रीशीटर प्रीतम कुमार और जितेंद्र अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.