झुंझुनूं पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बदमाशों के 386 ठिकानों पर एक साथ दी दबिश…95 आरोपी चढ़े हत्थे

झुंझुनूं: जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब, हथियार, गैंगस्टर और वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देशन में चलाया गया.

पुलिस की अलग-अलग कार्रवाइयों में जिले के 386 ठिकानों पर दबिश दी गई. अभियान के दौरान 95 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 3 बाल अपचारियों को निरुद्ध व 20 आदतन अपराधियों को पाबंद किया गया.

झुंझुनूं एसपी बृजेश जगोती उपाध्याय ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण व आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement