झुंझुनूं: जिले के नवलगढ़ उपखंड के गणेशपुरा में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान एक अद्भुत दृश्य ने कौतूहल पैदा कर दिया है. यहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की आंखों से आंसू छलकने लगे. यह दृश्य देखते ही श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग इस दिव्य क्षण के साक्षी बनने पहुंच गए. श्रद्धालुओं ने इसे मां दुर्गा की दिव्य लीला और आशीर्वाद माना.
इस बीच प्रतिमा से आंसू छलकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गणेशपुरा ही नहीं बल्कि पूरे नवलगढ़ क्षेत्र में यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया है.
आयोजन समिति ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इस अलौकिक घटना के बाद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह और अधिक बढ़ गया है.
आयोजन समिति का कहना है कि मां दुर्गा प्रतिमा की आंखों से आंसू छलकने की यह घटना सभी को भाव विभोर कर रही है.