झुंझुनूं: खेतड़ी के कोलिहान नगर में गुरुवार सुबह स्लीपर बस और बाइक की भिड़ंत में मामा-भांजी की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, देवनगर बाडलवास निवासी मुनेश पुत्री मुलचंद अपने मामा संजू पुत्र बंसीलाल निवासी रूपसराय नांगल चौधरी के साथ खेतड़ी एग्जाम देने जा रही थी. कोलिहान नगर बस स्टैंड पर सामने से आ रही स्लीपर बस ने बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया. वहीं मुनेश को गंभीर हालत में नीमकाथाना रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पहुंचाया है. थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में करवाया जाएगा तथा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.