झुंझुनूं: शहीद नंदू सिंह की प्रतिमा अनावरण: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बोले – “वीरों के बलिदानों से ही देशवासी सुरक्षित”

झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के स्यालू कलां गांव में बुधवार को शहिद नंदू सिंह शेखावत की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भावुक होकर कहा कि देशवासी आज सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय हमारे वीर जवानों को जाता है.  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हर बलिदानी का पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम और साहस की प्रेरणा देता है.

उन्होंने आश्वासन दिया कि सूरजगढ़ के राजकीय महाविद्यालय का नाम शहीद नंदू सिंह के नाम पर करने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान शहीद के पिता उमराव सिंह और माता सुनीता कंवर का अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. इस दौरान पूरा माहौल भावनात्मक हो गया.

अनावरण समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने की.  इस मौके पर पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, ओबीसी मोर्चा सदस्य पवन मावंडिया, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भाटिया और पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

अनावरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, कैप्टन मदन सिंह शेखावत, विनोद शर्मा, मनोज शर्मा, सुनील पालीवाल, अजीत सिंह बिजौली, विक्रांत वत्स सहित सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement