झुंझुनूं: चालक ने किराया मांगा तो युवक ने फूंक दिया ऑटो, चालक ने कूदकर बचाई जान

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में एक युवक ने किराया मांगने पर ऑटो (टैम्पो) में ही आग लगा दी. देखते ही देखते पूरा टैम्पो जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि चालक समय रहते कूद गया और उसकी जान बच गई. यह घटना शनिवार को नवलड़ी की रोहिड़ा की ढाणी में हुई.

जानकारी के अनुसार टैम्पो चालक विनोद कुमार जिला अस्पताल के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान उसके परिचित ने अपने भतीजे मोहनलाल को घर छोड़ने के लिए कहा. विनोद कुमार उसे लेकर नवलड़ी की रोहिड़ा ढाणी पहुंचा. यहां उतरते समय जब चालक ने किराया मांगा तो मोहनलाल ने पैसे घर से लाने की बात कहकर भीतर चला गया.

थोड़ी देर बाद वह हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर लौटा और अचानक टैम्पो पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. अचानक लगी आग से टैम्पो जलकर राख हो गया. इस दौरान चालक विनोद कुमार ने कूदकर अपनी जान बचाई. घायल अवस्था में चालक को जिला अस्पताल नवलगढ़ में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल जाकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement