Left Banner
Right Banner

झुंझुनूं: आई लव यू नहीं बोली तो सनकी आशिक ने युवती पर चाकू से किया हमला, वारदात के बाद खुद भी खा लिया था जहर…पुलिस ने दबोचा

झुंझुनूं: जिले के मंड्रेला थाना इलाके में एकतरफा प्यार में युवती पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि 5 अगस्त को आरोपी प्रमोद मेघवाल (33) ने युवती पर चाकू से हमला किया था. इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी.

गंभीर हालत में दोनों को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं रेफर किया गया था.अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, युवती ने पर्चा बयान में बताया कि आरोपी उससे एकतरफा प्यार करता था और लंबे समय से उस पर “I love you” कहने का दबाव बना रहा था. 5 अगस्त को भी दबाव बनाने पर युवती ने इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया और खुद भी जहर खा लिया.

घटना के बाद सहायक उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झुंझुनूं रेफर किया. पीड़िता के हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. मामले में युवती के पर्चा बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर चाकू को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

 

Advertisements
Advertisement