पत्नी से हुआ तलाक…तो साली की अश्लील फ़ोटो गांव में चिपकाने लगा आरोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे….

सक्ती : जिला की मालखरौदा पुलिस ने ससुराल पक्ष को बदनाम करने साली की अश्लील फोटो को पोस्टर बनाकर गांव में चिपकाने वाले आरोपी सरोज डनसेना को गिरफ्तार किया है. और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी सरोज डनसेना, रायगढ़ जिले के तुसलदा गांव का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उसे बदनाम करने उसी अश्लील फोटो को निकलवाकर गांव में पोस्टर बनाकर चिपका दिया था. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

जांच के दौरान पुलिस ने सरोज डनसेना से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी पत्नी से उससे आपसी तालमेल, संबंध ठीक नहीं था, जिसकी वजह से दोनों में बीच तलाक हो गया था, जिससे वह अपने ससुराल को बदनाम करने के लिए अपनी साली की अश्लील फोटो को पोस्टर बनवाकर चिपकाया था. पुलिस ने आरोपी सरोज डनसेना को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी सरोज डनसेना के खिलाफ IPC की धारा 509 ( ख ) के तहत कार्रवाई की है.

उक्त कार्रवाई में मालखरौदा निरीक्षक राजेश पटेल के मार्गदर्शन में प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, आरक्षक नन्ही यादव, शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा.

Advertisements