टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बन गया है. जियो ने यह मुकाम चाइना मोबाइल को पीछे छोड़कर हासिल किया है.
ग्लोबल एनालिटिक्स फर्म टेफिशिएंट की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के दौरान जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 40.9 एक्साबाइट्स तक पहुंच गई, जबकि चाइना मोबाइल का 38 एक्साबाइट्स रही.
कंपनी ने बताया है कि ग्लोबल स्तर पर 108 मिलियन कस्टमर्स के साथ जियो सबसे ज्यादा 5G कस्टमर्स वाली दूसरी टेलीकॉम कंपनी है. जियो के कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक का 28% से ज्यादा हिस्सा अब 5G यूजर्स कंज्यूम कर रहे हैं.
जियो ने कहा कि उनके फिक्स्ड वायरलेस होम ब्रॉडबैंड ऑफरिंग ‘एयर फाइबर’ की मांग 5,900 शहरों में अच्छी रही है. एयर फाइबर कस्टमर्स का डेली डेटा यूज 13 गीगाबाइट है, जो जियो फाइबर कस्टमर्स की तुलना में 30% ज्यादा है.
वित्त वर्ष 2024 के अंत तक जियो ने अपने कुल सब्सक्राइबर बेस को 449 मिलियन से बढ़ाकर 482 मिलियन कर लिया है. वहीं, औसतन हर महीने में एक जियो यूजर 28.7GB डेटा का इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा एयरटेल ने इसी वित्त वर्ष के दौरान अपने यूजर बेस को 339 मिलियन से बढ़ाकर 350 मिलियन (अनुमानित) कर लिया है.
इकोनॉमिक्स टाइम्स ने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा है कि जियो के फास्टर यूजर एडिशन के कारण मार्केट हिस्सेदारी में होने वाली बढ़ोतरी निकट भविष्य में कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाएगा, जब भी ट्रैरिफ (रिचार्ज प्लान) में बढ़ोतरी की जाएगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद 20%-25% की टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है.