टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से मार्च 2025 के टेलिकॉम कंपनियों के यूजर्स का डेटा रिलीज कर दिया गया है. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिर मुकेश अंबानी एक के जियो ने कमाल कर दिखाया है, वहीं एयरटेल वोडा और BSNL देखते रह गए. रिपोर्ट में सामने आया कि मार्च के महीने में एक बार फिर से जियो ने यूजर्स के मामले में बड़ी छलांग लगाई है. ट्राई के डाटा के मुताबिक, रिलायंस जियो ने मार्च में 21.74 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़कर भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी बढ़त मजबूत की. इस दौरान भारती एयरटेल के 12.50 लाख उपयोगकर्ता बढ़े.
वोडा को लगा झटका
दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क से 5.41 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता खो दिए, और कंपनी का ग्राहक आधार घटकर 20.53 करोड़ रह गया.
अब कितने हो गए जियो के यूजर्स
आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में जियो के 21.74 लाख वायरलेस उपयोगकर्ता बढ़े और उसके ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 46.97 करोड़ हो गई. भारती एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 38.98 करोड़ हो गई.
ट्राई ने अपनी मासिक ग्राहक संख्या रिपोर्ट में कहा, फरवरी, 2025 के अंत में कुल वायरलेस (मोबाइल+5जी-एफडब्ल्यूए) ग्राहकों की संख्या 116.03 करोड़ मार्च, 2025 के अंत में 116.37 करोड़ हो गई. इस तरह मासिक वृद्धि दर 0.28 प्रतिशत रही. शहरी क्षेत्रों में कुल वायरलेस ग्राहक संख्या फरवरी, 2025 के 63.4 करोड़ से घटकर मार्च, 2025 में 63.25 करोड़ रह गई. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक संख्या 52.63 करोड़ से बढ़कर 53.11 करोड़ हो गई.
इनकी लगी लॉटरी
हालांकि, ऑपरेटर आधार पर ग्राहक डेटा साझा नहीं किया गया, लेकिन पिछली प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा है कि Jio और Airtel ने ही अधिकतम नए ग्राहक जोड़े हैं. वोडाफोन आइडिया की वृद्धि वित्तीय दबावों के चलते सीमित रही है, जबकि बीएसएनएल 4G सेवाओं के विस्तार में देरी के कारण प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहा है.
तेजी से बढ़ते 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेगमेंट में भी ग्राहकों की संख्या फरवरी के 62.7 लाख से बढ़कर मार्च में 67.7 लाख हो गई. इनमें से 42.6 लाख ग्राहक शहरी क्षेत्रों से और 25.1 लाख ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. Jio और Airtel दोनों इस सेगमेंट में सक्रिय रूप से सेवाएं बढ़ा रहे हैं, हालांकि रिपोर्ट में ऑपरेटर-वार आंकड़े साझा नहीं किए गए.