Vayam Bharat

Jio New Recharge Plan: लॉन्च हो गया नया प्लान, 1 ही रिचार्ज पर 15 OTT ऐप्स और अनलिमिटेड डेटा

स्ट्रीमिंग के शौकीन लोगों के लिए रिलायंस JIO एक नया पोस्टपेड OTT बंडल्ड प्लान (Jio Postpaid OTT Bundled Plan) लेकर आया है. इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं, साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकि वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें. प्लान 888 रुपए प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह JIO Fibre और जियो एयर फाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा, नेटफ्लिक्स (Netflix) का बेसिक प्लान, अमेजन प्राइम (Amazon Prime) और जियो सिनेमा प्रीमियम (Jio Cinema Premium) जैसे 15 से ज्यादा प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है. यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा.

इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 mbps या 30 mbps प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, 888 रुपए का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है. प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं.

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर (Jio IPL Dhan Dhana Dhan Offer) भी इस प्लान पर लागू होगा. जियो फाइबर हो या एयर फाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं. 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो DDD ऑफर विशेष रूप से T20 सीजन के लिए तैयार किया गया है.

Advertisements