Vayam Bharat

लगता है कैबिनेट छोड़नी पड़ेगी” कहने वाले जीतन राम मांझी ने अब दी ये सफाई..

पहले झारखंड और अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर हुए बवाल और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिल रही तरजीह के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी बात कह दी है. हमने सीट नहीं मांगी इसलिए नहीं मिली लेकिन क्या ये न्याय है? क्या जीतन मांझी का कोई अस्तित्व नहीं है? जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ एनडीए का हिस्सा है. मेरे वजूद के आधार पर मुझे सीट दो. इससे मुझे कोई फायदा नहीं है. इससे आपको फायदा है. लगता है मुझे कैबिनेट छोड़नी पड़ेगी. हालांकि, अब मांझी ने कहा है कि भ्रामक खबर प्रसारित की गई कि ‘जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे’. मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री मोदी का साथ नहीं छोडूंगा. हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं.

Advertisement

इससे पहले मुंगेर में आयोजित एक कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने कहा, झारखंड में मुझे सीट नहीं मिली. ठीक है, मैंने सीट नहीं मांगी, नहीं मिली. दिल्ली में भी सीट नहीं मिली. उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि हमने सीट नहीं मांगी इसलिए नहीं मिली लेकिन क्या ये न्याय है? क्या जीतन मांझी का कोई अस्तित्व नहीं है? इसलिए मुझे सीट नहीं मिली? जब वोटर हमारे साथ है तो सीट मुझे क्यों नहीं मिल रही?

हम तलवार-बंदूक नहीं उठाएं

जीतन राम मांझी ने रामायण की चौपाई का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारी भूख है, इसलिए हम मांग कर रहे हैं. हम तलवार-बंदूक नहीं उठाएंगे. हमारे कार्यकर्ता 40 सीट की मांग कर रहे हैं. अगर बात बढ़ती है तो लगता है मुझे कैबिनेट छोड़नी पड़ेगी. मांझी ने कहा कि सीट से हमें कोई फायदा नहीं है. हम आप लोगों के लिए सीट मांग रहे हैं.

पार्टी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी

बता दें कि हाल ही में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में हम पार्टी ने झारखंड में चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी. इसके लिए हम पार्टी ने एनडीए के शीर्ष नेताओं को अपनी भावनाओं से अवगत भी करा दिया था. इसके अलावा फरवरी में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी हम पार्टी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. पार्टी की तरफ से यह भी कहा गया था कि दिल्ली में कुछ खास सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी तैयारी भी कर रही है.

Advertisements