एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड ने एक कार्यक्रम के दौर कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वह कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व पर बोल रही थीं. इसी दौरान ऋता ने बच्चों से आंतकी ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया और अल-कायदा संस्थापक की तुलना पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से की. उन्होने अपने संबोधन में कहा कि ओसामा बिन लादेन मां के पेट से आतंकी पैदा नहीं हुआ था बल्कि समाज ने उसे आतंकी बनाया.
ठाणे में गुरुवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए ऋता आव्हाड ने कहा, ‘आपको ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़नी चाहिए. एपीजे अब्दुल कलाम जिस तरह राष्ट्रपति बने, उसी तरह ओसामा बिन लादेन आतंकवादी बना था. लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? यह समाज ही था जिसने उसे ऐसा बनने के लिए मजबूर किया. वह पैदाइशी आतंकी नहीं था. वह फ्रस्टेशन में आतंकवादी बना.’ उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर विभिन्न हलकों से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
NCP Sharad Pawar faction leader Jeetendra Ahwad wife defends and eulogises Osama Bin Laden
Compares him to APJ Abdul Kalam!
Says society made him terrorist!
Jeetendra Ahwad had defended Ishrat Jahan (LeT terrorist)
INDI-Congress-NCP Pawar- SP- alliance leaders have routinely… pic.twitter.com/m4YOFqn0O2
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 27, 2024
ऋता के इस बयान को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जितेंद्र अव्हाड की पत्नी ने खुले मंच से बच्चों से ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया, जैसे उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में पढ़ा, ताकि वे समझ सकें कि वह आतंकवादी कैसा बना. आतंकवादियों का बचाव करना इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों के नेताओं की आदत बन गई है.’
शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘जितेंद्र आव्हाड ने इशरत जहां (एलईटी आतंकवादी) का बचाव किया था. इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और सपा के नेताओं ने नियमित रूप से याकूब, अफजल, सिमी, कसाब और अन्य आतंकियों का भी बचाव किया है.’ भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक और महाराष्ट्र का विपक्षी गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए आतंकवादियों का महिमामंडन करने की कोशिश कर रहा है.
NCP Sharad Pawar faction leader Jitin Awad's wife says :
" Read Biography of Osama Bin Laden. He was a terrorist because of society"
In order to appease it's Vote Bank now INDI alliance & MVA has started a new strategy
– Encourage wife of Leaders to give statements that… pic.twitter.com/kH9cGDpq1u
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) September 27, 2024
उन्होंने पूछा कि क्या शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऋता आव्हाड की इन टिप्पणियों का समर्थन करते हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए अब INDI गठबंधन और MVA ने एक नई रणनीति शुरू की है- नेताओं की पत्नियों को ऐसे बयान देने के लिए प्रोत्साहित करना जो टेरर को सॉफ्ट सपोर्ट का संकेत देते हैं! क्या शरद पवार और राहुल गांधी इस विचार का समर्थन करते हैं कि ओसामा बिन लादेन हालातों के कारण आतंकवादी बना था और बच्चों को आतंकवादियों की जीवनी पढ़नी चाहिए?’