Vayam Bharat

दिनदहाड़े झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या, कोयला लेवी विवाद से जुड़ा है मामला

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह सीसीएल बरका-स्याल क्षेत्र में झामुमो नेता और सीसीएल कर्मचारी संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि यह वारदात कोयला लोकल सेल में लेवी को लेकर हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

सुबह बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने संतोष सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. उनके सीने, पेट और सिर में तीन गोलियां लगीं. घटना के बाद उन्हें तुरंत रांची रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई.

झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या

यह मामला उरीमारी ओपी क्षेत्र का है और इसे कोयला लोकल सेल से जुड़े लेवी विवाद का परिणाम माना जा रहा है. हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम और गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और इस हत्या की निंदा की. उन्होंने जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अपराधियों का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी गई है.

Advertisements