JNU Students Union Election 2025: 25 अप्रैल को जेएनयू छात्र संघ चुनाव, 15 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, देखें 2024 के विजेताओं की लिस्ट..

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू छात्र संघ चुनाव 25 अप्रैल को होने हैं. आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, इसके लिए नामांकन फॉर्म 14 अप्रैल से जारी किए जाएंगे और चुनाव में शामिल होने वाले उम्मीदवार 15 अप्रैल से नामांकन दाखिल कर सकेंगे. जेएनयूएसयू (JNUSU) चुनाव समिति द्वारा 11 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जेएनयू छात्र संघ चुनाव के फाइनल रिजल्ट 28 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाने हैं. चुनाव प्रक्रिया 13 अप्रैल को प्रोविजनल मतदाता सूची के प्रदर्शन के साथ शुरू होगी, इसके बाद सूची में सुधार और 14 अप्रैल को नामांकन पत्र जारी किए जाएंगे. फिर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 16 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए जेएनयू छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवारों के बारे में जानकारी 16 अप्रैल को शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जाएगी. इसके बाद 17 और 21 अप्रैल को स्कूल स्तर की आम सभा होगी, जबकि विश्वविद्यालय स्तर पर आम सभा 22 अप्रैल को और अध्यक्षीय बहस 23 अप्रैल को होगी

मतदान की टाइमिंग क्या होगी?

जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार नहीं होगा और 25 अप्रैल को दो सेशन में मतदान होंगे, सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. उसी रात 9 बजे से वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी और फाइनल रिजल्ट 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.

नोटिफिकेशन जारी नहीं होने पर किया था प्रदर्शन

इस जेएनयू छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा में देरी को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे थे. बीते मार्च महीने में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था और डीन ऑफ स्टूडेंट्स के कार्यालय को बंद कर दिया था. साथ ही उन्होंने चुनाव का नोटिफिकेशन तत्काल जारी करने की मांग की थी. इस मामले में प्रशासन ने बताया है कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के क्रियान्वयन से संबंधित दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित मामले की वजह से चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने में देरी हुई. उस लंबित मामले की सुनवाई 27 मार्च को होनी है.

2024 में किसे मिली थी जीत?

पिछले साल जेएनयू छात्र संघ चुनाव चार साल के अंतराल के बाद 22 मार्च को हुए थे, जिसमें यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन ने चार में से तीन केंद्रीय पैनल पदों पर जीत हासिल की थी, जबकि बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (BAPSA) ने बाकी के पद हासिल किए थे. जीत के बाद धनंजय को अध्यक्ष, अविजित घोष को उपाध्यक्ष, प्रियांशी आर्य को महासचिव और मो. साजिद को संयुक्त सचिव चुना गया था.

Advertisements