फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) में आज से बड़ी छंटनी होने जा रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने करीब 3,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी है. इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को इंटरनल मेमो के जरिए बीते शुक्रवार को ही इसकी जानकारी दे दी गई है और आज से छंटनी की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है.
सोमवार से शुरू होगी छंटनी की प्रक्रिया
बिजनेस टुडे पर छपी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा छंटनी के लिए जिन मेटा कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है, उन्हें सोमवार से सूचनाएं मिलनी शुरू होंगे और 11 फरवरी को कंपनी टर्मिनेशन नोटिस भेजेगी. Meta की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज जेनेल गेल ने यह मेमो कंपनी के वर्कप्लेस फोरम पर शेयर किया, जिसमें इस बड़ी छंटनी के बारे में बताया गया है.
पहले ही दे दिए थे संकेत
Meta Inc में छंटनी का यह ताजा दौर शुरू होने से पहले ही कंपनी ने पिछले महीने इस बात की पुष्टि कर दी थी, जिसमें उसने अपने कर्मचारियों की संख्या में करीब 5% की कटौती करने की योजना बनाई थी, जो कुल वर्कफोर्स के हिसाब से करीब 3000 बताई जा रही है. अब इसकी शुरुआत होने जा रही है, हालांकि कंपनी की ओर से इस छंटनी से प्रभावित होने वाले सेक्शन और कर्मचारियों की स्पष्ट संख्या के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कई टीमों पर इस Layoff का असर पड़ने वाला है.
क्या इसलिए हो रही छंटनी?
इस ताजा छंटनी के पीछे के कारणों के बारे में हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक कोई विवरण साझा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि कई भूमिकाओं में कटौती करते हुए, Meta मशीन लर्निंग इंजीनियर्स और अन्य AI ऑपरेटेड रोल्स के लिए भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी ला रही है.
मेटा तक ही सीमित नहीं है छंटनी
छंटनी का ये सिलसिला सिर्फ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा तक ही सीमित नहीं है. बल्कि Google, Microsoft, Amazon और Stripe जैसी अन्य टेक दिग्गज कंपनियों ने भी 2025 में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है. अमेजन ने तो अपने फैशन और फिटनेस डिवीजनों में लगभग 200 नौकरियों में कटौती की है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Stripe ने 2025 के अंत तक एक ओर अपने कर्मचारियों की संख्या में 17 फीसदी की बढ़ोतरी करने का प्लान तैयार किया है, तो वहीं प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग और ऑपरेशंस से जुड़े करीब 300 कर्मचारियों को बीते दिनों नौकरी से निकाल दिया है. Robinhood की मीडिया शाखा, Sherwood ने भी पुनर्गठन का हवाला देते हुए कई कर्मचारियों का बाहर का रास्ता दिखाया है.