जोधपुर: जिले के ओसिया थाना क्षेत्र के ओसियां फलोदी रोड पर देर रात सड़क हादसा सामने आया. यहां पर ट्रेलर ट्रक और मिनी ट्रक के बीच आमने-सामने की भिंडत हो गई. भिड़ंत के दौरान ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं मिनी ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई. हादसा देर रात हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
ओसियां थाने के ASI सहीराम ने बताया हादसा शुक्रवार देर रात दो बजे करीब हुआ.ओसियां से 6 किलोमीटर आगे सिरमंडी रोड पर देर रात अचानक ट्रेलर और मिनी ट्रक में टक्कर हो गई. ट्रेलर में कपड़े की गांठे भरी हुई थीं. जबकि मिनी ट्रक में पाइप भरे हुए थे. मिनी ट्रक ओसियां की तरफ आ रहा था. हादसे में बीकानेर निवासी दिलीप सिंह की मौत हो गई.
मृतक दिलीप सिंह ट्रेलर चला रहा था. ट्रेलर के केबिन में फंसने की वजह से दिलीप सिंह की मौत हो गई. यह जबकि मिनी ट्रक में सवार ड्राइवर को मामूली चोट लगी. हादसे के बाद मृतक की बॉडी को MDM हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है.