Left Banner
Right Banner

जोधपुर: प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में खुनी झड़प, धारदार हथियारों से हमला…चार घायल

जोधपुर: कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड में प्रेम विवाह के मामले के चलते दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों ने धारदार हथियार और पत्थर से एक- दूसरे पर हमला कर दिया. इसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों को जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  इनमें से दो लोगों को छुट्टी दे दी और दो लोगों को का इलाज चल रहा है.

घटना सोमवार रात को यह घटना मैन झालामंड सर्किल से गुड़ा जाने वाली रोड पर राजू सुपर मॉल के सामने घटित हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं. घटना के पश्चात झालामंड के मैन बाजार में अफरा- तफरी मच गई. मामला प्रेम विवाह से जुड़ा बताया जा रहा है. इसके चलते लड़की के परिजनों में रोष व्याप्त था. इस पर लड़की के परिजन और दूसरे पक्ष के लोग भिड़ गए.

इस मारपीट में गोपी उर्फ गोपिया उर्फ गोपाल, पवन मेघवाल उर्फ पवनिया, अनिल कुमार उर्फ भाऊड़ा राजू सहित चाकू बाजी एवं तलवार बाजी की घटना से एक अन्य घायल हुआ है. घायलों को कल रात जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से दो लोगों को छुट्टी दे दी गई, वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर है जिनका उपचार चल रहा है.

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हम्मीर सिंह भाटी ने बताया कि झालामंड के मोती मार्केट में दो गुटों में विवाद हुआ है इसको लेकर झालामंड निवासी गोपाल प्रजापत ने थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी ली है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement