जोधपुर: प्रॉपर्टी विवाद में ससुर ने बहू को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

राजस्थान के जोधपुर शहर के शिकारगढ़ क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां बुजुर्ग एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है. इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो और पीड़ित महिला शबनम खान की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बनाड थाना क्षेत्र की है. शबनम खान ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने बच्चों के साथ उपरी मंजिल में रहती हैं और उनके सास-ससुर निचली मंजिल पर रहते हैं.

महिला ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सास-ससुर ने उनके और बच्चों के साथ मारपीट की है और इसी घटना का वीडियो वायरल किया गया. महिला का कहना है कि उसने घरेलू हिंसा का मुकदमा पहले ही न्यायालय में दर्ज करवा रखा है, जो इस समय विचाराधीन है.

इसके अलावा महिला का कहना है कि उसी मामले को लेकर सास-ससुर उसका उत्पीड़न करते हैं और हाल ही में छोटी सी बात पर ससुर ने उनके साथ मारपीट की है.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर मंडोर एसीपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा मामला है. सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है. महिला का मेडिकल भी करवा लिया गया है.

Advertisements