जोधपुर: आपसी रंजिश में फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला, प्रॉपर्टी डीलर घायल…प्रजापत समाज का विरोध प्रदर्शन

जोधपुर: में आपसी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो सवार लोगों पर फायरिंग की गई.  इसमें प्रॉपर्टी डीलर की जांघ में गोली लगी, जिसे मथुरादास माथुर (MDM) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के विरोध में प्रजापत समाज ने प्रदर्शन किया. घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के झालामंड स्थित लाइट चौराहे के पास सोमवार सुबह 8 बजे हुई.

रविवार रात करीब 11 बजे भी बदमाशों ने पीड़ित के भाई के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा था. एयरपोर्ट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल नत्थूराम (48) पुत्र उन्नाराम प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे.

हीरालाल ने बताया कि रविवार रात बजे वो झालामंड से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रवि विश्नोई अपने साथियों के साथ यहां आया. उसने मेरी गाड़ी स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की और मेरे साथ हाथापाई की. मुझे जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान किसी से तरह से वो बचकर भागा. आज सुबह उन्हें रवि विश्नोई ने फोन कर झालामंड के लाइट चौराहा पर बुलाया. वो अपने भाई, पिता के साथ यहां पहुंचे. जैसे ही वह अपनी स्कॉर्पियो से नीचे उतरे उन्होंने फायरिंग कर दी जो उनके भाई के पांव में लगी. उसके बाद आरोपी यहां से भाग गए.

हीरालाल ने बताया कि आरोपियों के साथ उनके पिता का करीब 6-7 महीने पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद थाने में राजीनामा भी हो गया था. इसके बावजूद आरोपी रंजीत पाली और इसी रंजिश के तहत वह बार-बार मौका देख रहे थे.

इधर, इस घटना का पता चलने के बाद समाज के लोग झालामंड चौराहे पर एकत्रित होना शुरू हो गए. परिजन और समाज के लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास हथियार कहां से आए, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

दरअसल, रात को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद में गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, हालांकि इस घटना के बाद भी पुलिस ने मौके पर पहुंची थी, लेकिन सुबह ये घटना सामने आई.दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी दो से तीन बार झगड़ा हो चुका था.

बदमाशों ने रात को भी झगड़ा किया था.  उन्होंने चौराहे से कुछ मीटर आगे पीड़ित के मकान के पास पेट्रोल बम फेंके. बदमाशों ने उनकी गाड़ी को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश भी की। मौके पर पेट्रोल बम की बोतलें भी मिली हैं. फिलहाल FSL टीम भी इसकी जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement