Left Banner
Right Banner

जोधपुर: नशे में धुत पुलिस अधिकारी की कार से छात्र घायल, विरोध के बाद हुई गिरफ्तारी

जोधपुर: APO चल रहे पुलिस उप अधीक्षक ने शुक्रवार रात अपनी कार से एक छात्र को टक्कर मार दी. छात्र गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद राजपूत समाज के लोगों ने कार को नशे की हालत में चलाने का आरोप लगाया. देर रात तक प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया. मामला जोधपुर ईस्ट जिले के एयरफोर्स थाना क्षेत्र का है. घायल का एम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया- हादसा शुक्रवार रात 11:30 बजे के करीब का है. छात्र अपने हॉस्टल से निकलकर सड़क पर पैदल जा रहा था. न्यू कैंपस के पीछे के गेट की तरफ तेज स्पीड में आ रही कार ने छात्र को टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया.

वहीं राजपूत समाज के हॉस्टल के बाहर छात्र धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि कार को नशे की हालत में DSP जब्बर सिंह चारण चला रहे थे. उन्हें कुछ समय पहले ही APO किया गया था. पुलिस ने छात्रों से समझाइश की और APO DSP को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाई. इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया.

Advertisements
Advertisement