Left Banner
Right Banner

जोहार नाईट: महानगरों की तर्ज पर कुरुद में आयोजित हुआ ट्रेडिशनल प्रोग्राम

धमतरी: महानगरों की तर्ज पर पहली बार कुरुद में युवाओं की एक टीम ने जोहार नाईट कार्यक्रम का आयोजन कराया. जहां देर रात तक प्रतिभागियों ने गरबा डांडिया, ग्रुप गेम्स, ग्लेमरस रैपवॉक एवं अन्य फन एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठाया. बतौर अतिथि शामिल हुए विधायक अजय चन्द्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं का हौसला अफजाई किया.
शनिवार शाम महानदी किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में  जोहार नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें खुशनुमा पारिवारिक और फ्रेंडली माहौल ग्रांड मस्ती, बालीवुड, छालीवुड, भक्ति भाव के साथ संगीतमय शाम में अपने अराध्य को मनाने के लिए नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया. इसके अलावा कपल्स ने, वेलकम ड्रिंक से लेकर नाईट डिनर के साथ रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया.
बतौर अतिथि के तौर पर अपनी धर्म पत्नियों के साथ मंच पर पहुंचे विधायक अजय-प्रतिभा चन्द्राकर, नपा अध्यक्ष ज्योति-भानु चन्द्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत-निरुपा चन्द्राकर, राइस मिल एसोसिएशन संरक्षक अनिल-रीता चन्द्राकर ने युवा टीम की इस पहल का स्वागत किया.
ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी की भावनाये झलकती है – अजय
विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुद में नई सोच के साथ पहली बार हुए इस आयोजन को लेकर कहा कि नई पीढ़ी को भी अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने मनपसंद आयोजन की छूट मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इससे मर्यादा और संस्कृति को कोई नुकसान ना पहुंचे। आगे भी इस तरह के प्रोग्राम होते रहने की बात कहकर युवाओं को प्रोत्साहित किया.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ी सहित सात भाषाओं में बनी फिल्म जानकी के डायरेक्टर मोहित साहू के निर्देश पर छालीवुड के सितारे अनुकृति चौहान, डीलेश साहु और रितिका यादव ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.
 इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, अशोक पवार, शिवप्रताप ठाकुर, सौरभ चंद्राकर, ज्योति मगर, अनुभूति चन्द्राकर, आदिति गोस्वामी, नेहा ठाकुर, आदिति साहू, प्रसन्न नायडू, आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में बादल चन्द्राकर, विकांत ठाकुर, नम्रता-शिखर चन्द्राकर, करण, पावस, शाहिल, सत्यम, प्रत्यूष चन्द्राकर,, राहुल वर्धयानी, युवराज सोनकर, मयंक, शिवांश शुक्ला, सन्नी शर्मा,, विक्की, खिरीराज साहू, सियाराम का विषेश योगदान रहा.
Advertisements
Advertisement