इटावा पुलिस और बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त कार्रवाई, बालविवाह कराने की कोशिश नाकाम

इटावा: जिले में थाना एएचटीयू टीम ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी (मय टीम) के साथ समन्वय स्थापित करते हुए थाना भरथना क्षेत्र में एक बालविवाह को सफलतापूर्वक रुकवाया. यह कार्रवाई मिशन शक्ति (फेज-5) के तहत चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत की गई. जिसमें विशेष ध्यान बालविवाह, बालश्रम, और मानव तस्करी पर दिया जा रहा है.

Advertisement

इस कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी थाना एएचटीयू निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज,  राकेश मिश्रा,  मोहन सिंह, और  रुद्रप्रताप सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

इसी दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता को सूचना प्राप्त हुई कि थाना भरथना क्षेत्र में बालविवाह की तैयारी की जा रही है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मय टीम, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता के साथ थाना भरथना पहुंचे और वहाँ पर बालिका के अभिलेखों की जाँच की गई. जांच में यह पता चला कि बालिका की उम्र 17 वर्ष 02 माह है. जिससे स्पष्ट हुआ कि बालविवाह होना कानूनन अपराध है. तत्पश्चात बालविवाह को रुकवाया गया और बालिका को वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया.

इस दौरान सभी संबंधित व्यक्तियों को बालविवाह की गंभीरता और इसके कानूनी दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया. पुलिस और बाल संरक्षण विभाग की यह संयुक्त कार्रवाई समाज में बालविवाह की रोकथाम के प्रति सख्त संदेश देती है.

Advertisements