कांकेर – ग्राम खमढोड़गी में आज एक विशेष पर्यावरणीय पहल के तहत 2250 पौधों का पौधारोपण किया गया. यह महत्वपूर्ण कार्य समर्थन संस्था के माध्यम से एसबीआई ग्राम सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति एवं पर्यावरण मित्र सेना खमढोड़गी के सहयोग से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण,वन क्षेत्र का विस्तार और समुदाय में हरियाली को बढ़ावा देना है. वर्तमान में एनएसएस के सहयोग से सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त कर वन अधिकार मान्यता कानून के धारा 5 के तहत जंगल प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है.
इस अवसर पर ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखा गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सीएफआरएमसी और पर्यावरण मित्र सेना के सदस्यों के साथ ही ग्राम के युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति ने बताया कि यह कदम न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर भी प्रदान करेगा. युथ क्लब के सदस्यों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया, जिससे आने वाले समय में ये पौधे बड़े वृक्ष बनकर खमढोड़गी की हरियाली में चार चांद लगा सकें.
एसबीआई ग्राम सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए इस पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार वृक्ष, छायादार वृक्ष, और औषधीय पौधे शामिल हैं. यह पहल क्षेत्र के पर्यावरण को संरक्षित करने और बायोडायवर्सिटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.