अदाणी ग्रीन ने टोटल एनर्जीज के साथ ज्वाइंट वेंचर पूरा कर लिया है. टोटल एनर्जीज की सब्सिडियरी टोटलएनर्जीज रिन्युएबल्स सिंगापुर ने $444 मिलियन डॉलर में ‘अदाणी रिन्युएबल एनर्जी सिक्सटी फोर’ में 50% हिस्सेदारी खरीदी है.
ज्वाइंट वेंचर के तहत टोटलएनर्जीज ने खावड़ा में सोलर प्रोजेक्ट्स में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. एक्सचेंज फाइलिंग ये जानकारी मिली है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
- ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट के पूरा होने के बाद अब अदाणी ग्रीन और टोटलएनर्जीज के पास अदाणी रिन्युएबल एनर्जी सिक्सटी में 50:50 की हिस्सेदारी है.
- नए ज्वाइंट वेंचर में 1,150 MW अल्टरनेटिव करंट (MWac) पोर्टफोलियो शामिल है.
- इसमें ऑपरेशनल और अंडर एग्जीक्यूशन सोलर एसेट्स शामिल हैं.
- साथ ही मर्चेंट बेस्ड और पावर परचेज एग्रीमेंट बेस्ड प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं.
इससे पहले 2 सितंबर को अदाणी ग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर्स ने ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को मंजूरी दी थी. कंपनी ने तब कहा था कि ज्वाइंट वेंचर में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मर्चेंट कॉन्ट्रैक्ट्स होंगे.
ये साझा प्रयास तब सामने आया है, जब भारत में रिन्युएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट को लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इससे दोनों कंपनियों की सोलर कैपेसिटी को बढ़ाने और सस्टेनेबल एनर्जी की तरफ ग्लोबल ट्रांजिशन को सपोर्ट करने की प्रतिबद्धता का पता चलता है.