इटली में एक महिला पत्रकार पर देश की प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने के लिए कोर्ट ने भारी भरकम जुर्माना लगाया है. मिलान की एक अदालत ने एक पत्रकार को सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने के लिए 5000 यूरो (4,55,569 रुपये) का हर्जाना देने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी और अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है.
इसके अलावा पत्रकार गिउलिया कोर्टेस पर अक्टूबर 2021 में मेलोनी की लंबाई को लेकर किए गए एक ट्वीट के लिए भी 1200 यूरो (1,09,336 रुपये) का सस्पेंडेड फाइन लगाया गया है. इस ट्वीट को ‘बॉडी शेमिंग’ के रूप में परिभाषित किया गया.
कोर्ट के फैसले पर कोर्टेस ने गुरुवार को X पर लिखा, ‘इटली की सरकार को अभिव्यक्ति की आजादी और पत्रकारिता की असहमति से गंभीर समस्या है.’ तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुए विवाद के बाद मेलोनी ने पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी.
मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी उस समय विपक्ष में थी. मेलोनी ने तब आपत्ति जताई जब कोर्टेस ने बैकग्राउंड में फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी की तस्वीर के साथ उनकी एक फर्जी तस्वीर पोस्ट की थी. अन्य ट्वीट में कोर्टेस ने लिखा, ‘मुझे डराओ मत जियोर्जिया मेलोनी. तुम सिर्फ 4 फीट की हो. मैं तुम्हें देख भी नहीं सकती.’
कोर्टेस इस सजा के खिलाफ अपील कर सकती हैं. मेलोनी के वकील ने कहा कि प्रधानमंत्री जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली राशि को चैरिटी में दान करेंगी. कोर्टेस ने गुरुवार को X पर लिखा, ‘यह इटली में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए एक कठिन समय है. हम अच्छे दिनों की आशा करते हैं. हम हार नहीं मानेंगे.’
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने 2024 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में इटली को पांच स्थान नीचे गिराकर 46वां स्थान दिया है. इससे पहले पिछले साल रोम की एक अदालत ने लेखक रॉबर्टो सविआनो पर 1,000 यूरो और कानूनी खर्च का जुर्माना लगाया था. उन पर अवैध आप्रवासन पर मेलोनी के सख्त रुख को लेकर 2021 में टीवी पर उनका अपमान करने का आरोप था.