बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थानीय ठेकेदार की संपत्ति पर सेप्टिक टैंक में पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिलने के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी. पुलिस ने फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम नहीं बताए है.
नक्सल जिले में पत्रकार था मुकेश चंद्राकर: स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गया था. उसका शव शुक्रवार को बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर सेप्टिक टैंक में मिला.
मुकेश चंद्राकर समाचार चैनलों के लिए एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करता था. एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ चलाता था, जिसके लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे. अप्रैल 2021 में बीजापुर के तकलगुड़ा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को छुड़ाने में मुकेश चंद्राकर की अहम भूमिका थी.
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में टैंक में मिला शव: बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया “गुरुवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे मुकेश चंद्राकर के भाई का उन्हें फोन आया. उसने 1 जनवरी शाम से भाई के लापता होने की बात बताई. चूंकि मुकेश चंद्राकर पत्रकार था इस वजह से पुलिस भी उसे अच्छे से जानती थी. पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर मुकेश चंद्राकर की तलाश शुरू की गई. मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन के आधार पर शाम 5 बजे टैंक में जेसीबी से खुदाई करने पर शव मिला. जिसकी शिनाख्त मुकेश चंद्राकर के रूप में हुई. परिसर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है. यहां एक बेडमिंटन कोर्ट है. साथ ही वर्कर के रहने के लिए व्यवस्था कराई गई है. इस परिसर के टैंक में शव बरामद हुआ है. ”
पुलिस को संदेह है कि हत्या का संबंध जिले में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं की एक हालिया रिपोर्ट से है, जिसे पीड़ित ने कवर किया था. ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के इस काम में शामिल होने की बात कही जा रही है