जबलपुर : थाना ओमती क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज केम्स में मंगलवार दोपहर छात्रों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि विवादित बालक भी शामिल है.घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा, पत्थर और लोहे का कड़ा पुलिस ने बरामद किया.जानकारी के अनुसार, 9 सितम्बर को सार्थक चौधरी (19), निवासी कांचघर शीतला माई तेल मिल के पास, अपने कॉलेज में मौजूद था। इसी दौरान सेकेंड ईयर के छात्र अभिनव सिंह परिहार, उत्कर्ष मिश्रा और एक अन्य युवक मादक पदार्थ का सेवन कर रहे थे.मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी.
आरोप है कि इसके बाद अभिषेक पांडे अपने साथियों उत्कर्ष मिश्रा, अभिनव सिंह, आकाश खरे, जतिन कनोजिया, हर्ष कनोजिया, यश कनोजिया और एक अन्य के साथ पहुंचा और सार्थक तथा उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया। बेसबॉल डंडे और पंच से वार किए गए, जिससे सार्थक सहित पृथ्वीराज पहुचा दी और मयंक विनोदिया घायल हो गए.
थाना ओमती में अपराध क्रमांक 460/2025 धारा 296, 109, 191(2), 191(3), 190, 351(2), 126(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने अभिषेक पांडे (25), उत्कर्ष मिश्रा (18), अभिनव सिंह (19), यश कनोजिया (19) और एक विधि विवादित बालक को गिरफ्तार किया। चारों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश कर केन्द्रीय जेल भेजा गया, जबकि बालक को किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर सुधार गृह भेजा गया.