काशी दर्शन के बाद मौत का सफर, महाराष्ट्र लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई

मिर्ज़ापुर : जनपद में मंगलवार की सुबह अमंगल साबित हुई है. भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य घायल होने बताएं गए हैं. यह हादसा तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार के खड़ी ट्रक में घुसने से होना बताया गया है.

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार के साथ अफरातफरी मच गई थी. आनन-फानन में जुटे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है जहां सभी कि उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी में काशी दर्शन कर वापस महाराष्ट्र लौट रहे थे. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला है. यह हादसा मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां रीवा-वाराणसी राजमार्ग पर घटित होना बताया गया है.

प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक हादसे का मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. दुर्घटना के फौरन बाद मौके पर जुटे ग्रामीण बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए थे, लेकिन कार में फंसे लोगों की स्थिति देखकर किसी का हिम्मत साथ नहीं दे रहा था. बाद में सूचना होने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन और गैस कटर के माध्यम से कार की बॉडी को काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया है.

जाने कौन हैं मृतक

मंगलवार 11 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत शाहपुर चौसा के सामने हाइवे पर एक सियाज कार संख्या-MH 47 A 1398 जिसमें सवार श्याम जायसवाल पुत्र नन्दलाल जायसवाल 35 वर्ष व सनी जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल 35 वर्ष अपनी-अपनी पत्नियों व 03 बच्चों (एक का नाम श्रेयांश) 05 वर्ष निवासीगण रेयोडण्डा थाना अलीबाग जनपद रायगढ़ (मुंम्बई) के साथ वारणसी से मिर्ज़ापुर होते हुए मुंम्बई जा रहे थे कि रोड के किनारे खडें ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया.

जिससे सनी जायसवाल व श्रेयांश उपरोक्त की मौके पर ही मौत हो गयी तथा अन्य लोग घायल हो गये. सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है. परिवारीजनों को सूचना दे दिया गया है.

Advertisements