दिल्ली बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिले जेपी नड्डा, 10 MLAs के साथ की वन-टू-वन मीटिंग 

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी है. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

Advertisement

10 विधायकों ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

इन विधायकों ने जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए समय मांगा था, जिस पर उन्हें आज का समय दिया गया. सूत्रों की मानें तो, बीजेपी ने दिल्ली का चुनाव कैसे जीता और आगे की रणनीति क्या होगी, बैठक में इस पर चर्चा हुई. प्रत्येक विधायक को 10 मिनट का समय दिया गया था.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को सभी 10 विधायकों के साथ वन टू वन मीटिंग की. जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले बीजेपी विधायकों में अनिल शर्मा, शिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, अरविंदर सिंह, अजय महावर, रेखा गुप्ता, डॉ. अनिल गोयल शामिल थे.

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी को एक दशक बाद सत्ता से बाहर किया है. इस जीत के साथ ही अब इस बात पर ध्यान केंद्रित हो गया है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, क्योंकि बीजेपी ने सीएम पद का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा था.

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस बारे में फैसले लिए जाने की उम्मीद है, और इस बारे में तमाम पहलुओं को देखते हुए बताया जा रहा है कि चर्चा चल रही है. कई बीजेपी नेताओं, जैसे प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, के नाम सीएम पद की रेस में बने हुए हैं.

Advertisements