आरोपी दानियाल मीर बहर एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा है. वहीं मृतक मीर कीरियो के पिता जज हैं. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना के रोज दानियाल ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बर्गर मंगाया था. लेकिन उसे खा गया मीर कीरियो. इससे गुस्साए दानियाल ने कीरियो को गोली मार दी.
गर्लफ्रेंड के लिए मंगाया बर्गर दोस्त खा गया तो हत्या कर दी. घटना पाकिस्तान की बताई जा रही है. स्थानीय रिपोर्ट्स कह रही हैं कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका के लिए बर्गर ऑर्डर किया था. लेकिन उसे खा गया उसका दोस्त. आरोप है कि इस बात से वो इतना नाराज हुआ दोस्त की जान ही ले ली.
घटना बीती 8 फरवरी को पाकिस्तान के कराची स्थित डिफेंस फेज 5 इलाके में हुई. पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसके बाद इसकी जानकारी सामने आई है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम दानियाल मीर बहर है. घटना के दिन उसने अपनी दोस्त को घर पर बुलाया था. इस दौरान घर पर उसके भाई (अहमर) और दोस्त अली कीरियो भी मौजूद थे.
पुलिस की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि दानियाल ने गर्लफ्रेंड और खुद के लिए दो बर्गर ऑर्डर किए थे. लेकिन ऑर्डर रिसीव होने पर दानियाल के दोस्त अली कीरियो ने एक बर्गर आधा खा लिया. इस बात से दानियाल गुस्से में आ गया. दोनों दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ा कि दानियाल ने कथित तौर पर गार्ड की राइफल छीन ली और अली कीरियो पर गोली चला दी. इससे अली गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अली कीरियो एक सेशन जज का बेटा था और नाबालिग था. वहीं आरोपी दानियाल रिटायर्ड सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) नजीर अहमद मीरबहार का बेटा है. फिलहाल जांच अधिकारी ने सीनियर अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें पुलिस अधिकारी के बेटे दानियाल को अपराध का दोषी बताया गया है. आरोपी जेल में बंद है.