सागर में न्यायिक प्रक्रियाओं को मिली रफ्तार, कलेक्टर ने एक दिन में 100 से अधिक प्रकरणों का किया निराकरण

मध्यप्रदेश: सागर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी आर द्वारा सागर जिले में लगातार संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने कलेक्टर न्यायालय में लंबित सौ से अधिक प्रकरणों का एक दिन में निराकरण किया किया. कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को न्यायालय में लगातार बैठने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी परिपेक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण भी लगातार किया जा रहा है.

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संदीप जी आर ने एक दिन में 100 से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर वादी एवं प्रतिवादियों को राहत प्रदान की है. कलेक्टर न्यायालय में जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी आर ने आवंटन की पचपन से अधिक न्यायालीन प्रकरण का एक दिन में निराकरण किया. वहीं चार व्यक्तियों को जिला बदल किया, इसी प्रकार अपील के चार, बी 121 के तीन, पुनरीक्षण के दो , एन एच ए आई के 29, एवं ए के एक सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया.

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी आर ने बताया कि समय पर न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निराकरण करने से जहां वादी एवं प्रतिवादियों को राहत मिलती है. वहीं छोटे न्यायालय से बड़े न्यायालय में आने वाले प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में होता है. जिससे न्यायालय में प्रकरणों की संख्या भी कम होती है. उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई के समय बादी प्रतिवादी एवं संबंधित पटवारी एवं अन्य प्रकरण से संबंधित अधिकारियों को सुनवाई मौके पर ही उपस्थित कराकर निराकरण कराए.

Advertisements
Advertisement