गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से पेंड्रारोड में सिविल कोर्ट परिसर में बनने वाले अतिरिक्त कोर्ट भवन का भूमिपूजन किया.यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन 68 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगा और अगले 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा.
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां शामिल: भूमिपूजन समारोह में बिलासपुर के पोर्टफोलियो जज जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी वर्चुअल रूप से शामिल हुमे. कार्यक्रम में बिलासपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, एसपी एस आर भगत, व्यवहार न्यायाधीश सीमा जगदल्ला, जिला एवं अपर जिला न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल, पेंड्रारोड और बिलासपुर जिले के बार काउंसिल के पदाधिकारी, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और मीडियाकर्मी मौजूद रहे.
न्यायिक कार्यों में मिलेगी सुविधा: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि नया भवन जिले के लोगों को न्याय प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करेगा.भवन में पक्षकारों, अधिवक्ताओं और आगंतुकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी.उन्होंने हाल ही में आए आंधी-तूफान के बावजूद कार्यक्रम को समय पर आयोजित करने के लिए न्यायिक अधिकारियों की सराहना की.
आभार और भविष्य की उम्मीद: जिला एवं अपर जिला न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। नया कोर्ट भवन एडीजे कोर्ट परिसर में बनाया जाएगा, जो जिले की न्यायिक प्रक्रिया को और सुलभ व प्रभावी बनाएगा.