फतेहपुर में जंगलराज! छेड़छाड़, बलात्कार का प्रयास, पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत

उतर प्रदेश : फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसुवा में एक नाबालिग किशोरी के साथ दबंगों द्वारा छेड़छाड़, बलात्कार के प्रयास और मारपीट का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से आहत पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है.

करसुवा गांव निवासी एक परिवार ने एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि 24 अप्रैल की शाम को उनके खागा बाजार जाने के दौरान उनकी नाबालिग बेटी गांव के किनारे उनका इंतजार कर रही थी. तभी गांव के दबंग शेरखान ने किशोरी को पीछे से दबोच लिया, उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार का प्रयास किया.

किशोरी के शोर मचाने और माता-पिता के मौके पर पहुंचने पर शेरखान भाग निकला. हालांकि, इसके बाद शेरखान अपने भाईयों सोहेल, मुन्ना, नसीम मिस्टर और मां सीमा के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर लौटा. इस समूह ने पीड़ित परिवार पर हमला किया और धमकी दी कि किशोरी को जबरन ले जाकर शादी कर लेंगे. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के कारण आरोपी गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए.

पीड़ित परिवार ने उसी रात खागा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन अगले दिन तहरीर देने के बावजूद न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस लापरवाही से क्षुब्ध होकर पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की.

Advertisements
Advertisement