Vayam Bharat

कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर: छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, ओपीडी सेवाएं ठप, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं

रायपुर: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर के मामले में रायपुर के जूनियर डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है. इस घटना के विरोध में राजधानी सहित पूरे देश के डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में OPD सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई है. जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं में ड्यूटी करेंगे. खास बात है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का नर्सिंग संगठन ने भी समर्थन किया.

Advertisement
सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट और वायलेंस प्रोटोकॉल की मांग: मेकाहारा हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों की संख्या 600 से ज्यादा है. हड़ताल पर जाने से मेडिकल व्यवस्था चरमरा गई है. हड़ताल पर बैठी जूनियर डॉक्टर अर्पिता ने बताया “कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जो घटना हुई है, उस घटना के विरोध में एकदिवसीय प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे देश के डॉक्टर एक होकर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी इस तरह की घटना हो रही है परिवार वालों के साथ या फिर किसी अन्य के साथ इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. ऐसे में हम अपनी भी सेफ्टी और सिक्योरिटी की मांग अथॉरिटी से कर रहे हैं. इस तरह की घटना अगर हॉस्पिटल के अंदर हो सकती है तो यह घटना कहीं भी और कभी भी हो सकती है. एक सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट और वायलेंस प्रोटोकॉल चाहते हैं ताकि हम अपनी वर्कप्लेस पर बिना डरे काम कर सके.”

हॉस्पिटल में बढ़ाई जाए सुरक्षा: जूडा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गगनमोहन छाबड़ा ने बताया “कोलकाता की घटना को लेकर हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह एक दर्दनाक घटना है. यह केवल हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है. एक ऑन ड्यूटी डॉक्टर का इस तरह से बलात्कार हुआ है. इसी मामले को लेकर आज रायपुर के मेकाहारा में प्रदर्शन किया जा रहा है. सेफ्टी अब बड़ा मुद्दा हो गया है. केवल महिला या पुरुष डॉक्टर के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए, डॉक्टर अपने घर और वर्कप्लेस में अगर सेफ नहीं है तो कहां पर डॉक्टर सेफ है. ऐसे में सुरक्षा को सभी हॉस्पिटल में बढ़ाया जाना चाहिए. सेफ्टी के तमाम इंतजाम होनी चाहिए.”

Advertisements