औरंगाबाद: जिले के मदनपुर के जुड़ाही में विजयादशमी के पावन अवसर पर श्री दुर्गा पूजा आराध्य समिति एवं अप टू डेट नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मंच उद्घाटन लोजपा प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार को किया.कार्यक्रम के दौरान मंच को भव्य तरीके से सजाया गया था, जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं. बच्चों और युवाओं ने संगीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से देवी दुर्गा की महिमा का वर्णन कर दर्शकों का मन मोह लिया.
उद्घाटन के दौरान प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे कहा कि “ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवित रहती है और गांव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. मैं आयोजकों को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई देता हूँ.”आयोजकों ने प्रमोद कुमार सिंह को अंग वस्त्र और पुष्प की माला पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया.
ग्रामवासियों ने कार्यक्रम को खूब सराहा और भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम का समापन देवी आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ. इस मौके पर विपिन सिंह ,सिंटू सिंह, निखिल सिंह ,रामलयक सिंह के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.