सिर्फ इस बात के लिए शिक्षिका ने 11वीं की छात्राओं को पीटा, एक के हाथ में आई सूजन

अंबिकापुर के नवापारा स्थित सेंट जोन्स स्कूल में अध्ययनरत 11वीं कक्षा की एक दर्जन से अधिक छात्राओं की रसायन की शिक्षिका ने पिटाई कर दी। छात्राओं का आरोप है कि रसायन विषय की शिक्षिका निर्मला ने उन्हें केवल इसलिए बांस की छड़ी से पीटा, क्योंकि उन्होंने पाठ्यवस्तु को अभ्यास पुस्तिका (नोट कापी) के बजाय रफ कापी में लिखा था।

यह घटना 31 जुलाई की है, जब शिक्षिका ने छात्राओं की कॉपियां जांचते समय रफ कापी में नोट्स लिखे होने पर ग़ुस्से में आकर 15 से अधिक छात्राओं को छड़ी से पीटना शुरू कर दिया। छात्राओं के हाथ व पीठ पर डंडे से वार किए गए, जिससे एक छात्रा के हाथ में सूजन आ गई है। छात्रा ने स्वजन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्वजन ने बाल सहायता हेल्पलाइन और जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की।

छात्राएं स्कूल जाने से डर रहीं, स्वजन की मांग- शिक्षिका पर हो कार्रवाई

छात्राओं के स्वजन का कहना है कि मारपीट से छात्राएं मानसिक रूप से भयभीत हैं और अब विद्यालय नहीं जाना चाहतीं। स्वजन ने शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की अमानवीयता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

विद्यालय प्रबंधन ने मांगी माफी

विद्यालय के प्राचार्य पीटर खेस ने इस घटना को लेकर खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा, जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली, हमने संबंधित शिक्षिका से बात की। बच्चों को शारीरिक दंड देना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। विद्यालय प्रशासन इस कृत्य के लिए क्षमा चाहता है और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों, इसके लिए कठोर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी बोले-जांच कराएंगे

जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर दिनेश झा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला अब तक नहीं आया है।किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा, यदि इस प्रकार की कोई घटना हुई है तो यह अत्यंत गंभीर विषय है। हम इसकी जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements