बस्ती : बखिरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी एक 22 बर्ष की युवती ने गुरुवार को पड़ोसी गांव के एक सिरफिरे युवक से तंग आकर कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी. आरोप है पड़ोसी गांव का एक युवक युवती को पिछले कई माह से फोन पर बात करता था और उसे परेशान करता था. विरोध करने पर धमकी भी देता था. इससे आहत होकर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
बखिरा थाने में दी गयी तहरीर में जगदीशपुर गांव निवासी हेमा देवी पत्नी राजू गौड़ ने यह उल्लेख किया है कि 22 वर्षीय संजना गौड़ बीए की छात्रा थीं. वह बखिरा कस्बे में एक कपड़े की दुकान में करीब एक वर्ष से काम करती थी. वहीं पर उसके पड़ोस के गांव कदमा का एक युवक भी काम करता था. यह युवक अक्सर उससे फोन पर बातें करता था. जबकि वह उससे बातें नहीं करना चाहती थी.
मना करने के बाद भी युवक उस पर फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था. इसकी शिकायत संजना ने अपने भाई विनय गौड़ से की थी. इसकी जानकारी होने पर युवक ने विनय गौड़ को भी फोन पर धमकी दी. इससे आहत होकर संजना ने बुधवार/गुरुवार की रात करीब तीन बजे अपने घर के कमरे में कुंडी में दुप्पटा लगाकर जान दे दी.
कमरे में फंदे से उसे लटकते देखकर स्वजन रोने लगे। इस पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी. एसओ राकेश कुमार सिंह के अलावा सीओ सर्वदमन सिंह व एएसपी सुशील कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. स्वजन से पूछताछ की. मां ने आरोप लगाया कि युवक से तंग होकर उसकी बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी.
एएसपी ने कहा कि पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मोबाइल की काल डीटेल की जांच करायी जाएगी. जो भी तथ्य, साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर पुलिस आगे आवश्यक कार्यवाही करेगी.